रांची, जनवरी 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। केंद्रीय विश्वविद्यालय, झारखंड (सीयूजे) के शिक्षा विभाग को दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी के लिए मौलाना अबुल कलाम आजाद इंस्टीट्यूट ऑफ एशियन स्टडीज (एमएकेएआईएएस), कोलकाता से 2 लाख रुपये का अनुदान मिला है। यह राष्ट्रीय संगोष्ठी 21-22 जनवरी को आयोजित होगी। विषय 'राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की दृष्टि के अनुसार शिक्षक और शिक्षक शिक्षा की पुनर्कल्पना: भारतीय ज्ञान परंपराओं से वैश्विक शैक्षिक विमर्श तक' है। संगोष्ठी के संयोजक प्रो. तपन कुमार बसंतिआ ने बताया कि इससे पहले, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर), नई दिल्ली ने इस संगोष्ठी के लिए 3 लाख रुपये और भारतीय वैश्विक परिषद (आईसीडब्ल्यूए), नई दिल्ली ने 4 लाख रुपये का अनुदान प्रदान किया है। एमएकेएआईएएस भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय के अंतर्...