औरैया, जनवरी 23 -- सहार, संवाददाता। सहार औरैया में नव वर्ष के अवसर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश की जनपद औरैया की सहार इकाई द्वारा खंड शिक्षा अधिकारी उपेन्द्र कुमार से शिष्टाचार भेंट की गई। प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी को शैक्षिक पंचांग भेंट कर नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं। बैठक में ब्लॉक मंत्री आशुतोष शुक्ला और ब्लॉक उपाध्यक्ष रश्मि पाठक ने शिक्षकों से जुड़ी समसामयिक समस्याओं से खंड शिक्षा अधिकारी को अवगत कराया। चर्चा का मुख्य विषय चयन वेतनमान, एरियर भुगतान और अन्य लंबित प्रकरण रहे। इसके अलावा विद्यालयों में अधिकांश शिक्षकों के बीएलओ ड्यूटी में लगे होने के कारण शिक्षण व्यवस्था पर पड़ रहे प्रतिकूल प्रभाव की ओर भी ध्यान दिलाया गया। इस अवसर पर जिला महामंत्री पंकज तिवारी ने हमारा विद्यालय, हमारा तीर्थ पुस्तक खंड शिक्षा अधिकारी ...