कानपुर, जुलाई 8 -- कानपुर। देहरादून में 1 से 10 जुलाई से चल रही इंडिया ओपन कॉम्पटीशन एनआर इवेंट में शहर के टीएसएच (द स्पोर्ट्स हब) के निशानेबाज यशार्थ विक्रम ने श्रेष्ठ खेल के दम पर 68वीं राष्ट्रीय शूटिंग चैंपियनशिप के लिए स्थान पक्का किया। यह चैम्पियनशिप दिसंबर में होगी। कोच रोहित यादव ने यशार्थ की उपलब्धि पर खुशी जाहिर करते हुए कहा, यशार्थ एक समर्पित और अनुशासित खिलाड़ी है। द स्पोर्ट्स हब ने कई उभरते खिलाड़ियों को तकनीकी और मानसिक मजबूती देने के लिए विशेष प्रशिक्षण मॉड्यूल तैयार किए हैं, जिसका लाभ मिल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...