रामपुर, दिसम्बर 31 -- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों हिंदुओ पर हुए अत्याचार के विरोध में राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना ने स्थित रेलवे स्टेशन के सामने तिरंगा चौराहे पर बांग्लादेश के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया और बांग्लादेश सरकार का पुतला फूंका। राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि जब तक दोषियों को कठोरतम सजा नहीं दी जाती और बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यक हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं करती तब तक राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना का संघर्ष और आंदोलन लगातार जारी रहेगा। राष्ट्रीय शिव शक्ति सेना ने स्पष्ट किया कि यह केवल एक युवक की हत्या नहीं है, बल्कि पूरे हिंदू समाज को डराने और दबाने की साज़िश है। संगठन ने मांग की है कि दोषियों को तुरंत फांसी दी जाए, बांग्लादेश सरकार अपनी नीतियों पर पुनर्विचार करे और अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संग...