गढ़वा, दिसम्बर 28 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 26वें प्रदेश अधिवेशन का सफलतापूर्वक समापन शहीद रामप्रीत ठाकुर नगर में हुआ। अधिवेशन में प्रदेश से आए हजारों कार्यकर्ताओं, छात्र प्रतिनिधियों, प्राध्यापक और अतिथियों ने सहभागिता की। अधिवेशन के समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश संगठन मंत्री नीलेश कटारे ने कहा कि यह अधिवेशन छात्र हितों, राष्ट्रीय शिक्षा नीति और राष्ट्रनिर्माण में युवाओं की भूमिका को लेकर अत्यंत सार्थक और दिशा देने वाला रहा। उन्होंने बताया कि अधिवेशन में प्रदेश से आए हजारों कार्यकर्ताओं ने छात्र जीवन से जुड़े शैक्षणिक, सामाजिक एवं राष्ट्रीय विषयों पर गंभीर मंथन किया। शिक्षा में गुणवत्ता, समान अवसर, परिसर सुरक्षा, स्वदेशी चिंतन और राष्ट्रवादी मूल्यों को लेकर महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए गए। उन्होंने कि अभ...