जमशेदपुर, दिसम्बर 19 -- वेव इंटरनेशनल में चल रही राष्ट्रीय शतरंज प्रतियोगिता के तीसरे दिन मुकाबले ज्यादा रोमांचक हो गए। हर राउंड के साथ अंक तालिका में बदलाव देखने को मिला, जिससे शीर्ष स्थान की दौड़ कड़ी होती जा रही है। शीर्ष बोर्ड पर खेले गए मुकाबलों में खिलाड़ियों की रणनीति, धैर्य और समय प्रबंधन की कड़ी परीक्षा हुई। इस अवसर पर सुरदिब प्राकृतिक प्रोडक्ट्स की प्रबंध निदेशक ज्योति बाला बतौर अतिथि उपस्थित रहीं। उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उत्साहवर्धन किया और ओपनिंग मूव के साथ दिन के खेल की शुरुआत की। रेडियो सिटी के आरजे मनोज की मौजूदगी ने भी आयोजन में उत्साह बढ़ाया। 17 दिसंबर को खेले गए राउंड-2 में बालक वर्ग में आईएम ईथन वाज़ और आईएम मयंक चक्रवर्ती ने जीत दर्ज की, जबकि विग्नेश अद्वैत वेमुला और अरुल आनंद एसपीके का मुकाबला ड्रॉ रहा। बालि...