जमशेदपुर, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय शतरंज चैंपियनशिप का समापन और पुरस्कार वितरण समारोह शहर के एक होटल में बुधवार को हुआ। कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा मुख्य अतिथि रहे। रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ और विधायक सरयू राय भी मौजूद रहे। प्रतियोगिता के बालक वर्ग में आईएम इथन वाज (गोवा) ने 10.5 अंकों के साथ खिताब जीता। प्रथम उपविजेता मयंक चक्रवर्ती (असम) 9 अंकों के साथ रहे, जबकि द्वितीय उपविजेता विग्नेश अद्वैत वेमुला (तेलंगाना) ने 8.5 अंक प्राप्त किए। बालिका वर्ग में डब्ल्यूएफएम शुभी गुप्ता (उत्तर प्रदेश) ने 9.5 अंकों के साथ राष्ट्रीय चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया। प्रथम उपविजेता डब्ल्यूएफएम निवेदिता वी सी (तमिलनाडु) 9 अंकों के साथ रहीं, जबकि द्वितीय उपविजेता डब्ल्यूसीएम प्रतीती बोरदोलोई (कर्नाटक) ने 8.5 अंक अर्जित किए। विज...