चतरा, नवम्बर 8 -- इटखोरी, प्रतिनिधि। इटखोरी स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नागरिकों के लिए मूल्यांकन शिविर का आयोजन में सैकड़ो वरिष्ठ दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच कर रिपोर्ट संबंधित विभाग को भेज दिया गया। जांच करवाने दिव्यांग को आवश्यक सहायक उपकरण उपलब्ध करवाया जाएगा। इस मौके पर बीपीएम मारूफ़ खान सुपरवाइजर मंजू व शांति ने संयुक्त रूप से बताया कि उपायुक्त के निर्देश पर आरवीवाई योजना के तहत यह जांच शिविर लगाया गया। जांच में पहुंचे सैकड़ो दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों की स्वास्थ्य जांच की गई। जांचोपरांत वरीय अधिकारियों के निर्देश पर चिन्हित किए गए योग्य लाभुकों को सहायक उपकरण दिलवाया जाएगा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सेविकाओं की अहम भूमिका र...