रांची, सितम्बर 13 -- खूंटी, संवाददाता। जिला विधिक सेवा प्राधिकार, खूंटी के तत्वावधान में स्थानीय सिविल कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार ने किया। इस अवसर पर नालसा वीर परिवार सहायता योजना 2025 का ऑनलाइन शुभारंभ किया गया। इसके अंतर्गत 90 दिवसीय अभियान की भी शुरुआत की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत में गठित छह बैंचों द्वारा कुल 6112 लंबित मामलों का निष्पादन किया गया और 2,42,68,511 रुपये (02 करोड़, 42 लाख, 68 हजार पांच सौ ग्यारह) राशि का समायोजन किया गया। इस अवसर पर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेश कुमार ने कहा कि यह वर्ष का तीसरा राष्ट्रीय लोक अदालत है और इसमें वाद के दोनों पक्षों की जीत होती है। डालसा सचिव राजश्री अपर्णा कुजूर ने बताया कि राष्ट्र...