पूर्णिया, सितम्बर 14 -- पूर्णिया, कार्यालय प्रतिनिधि।व्यवहार न्यायलय में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में शनिवार को 4569 मामले का निपटरा हुआ। इसके साथ ही पक्षकारों के साथ वित्तीय संस्थानों की 5 करोड़ 62 लाख 4 हजार 4 रुपए की समझौता राशि तय की गई। पक्षकारों से समझौते के आधार पर जिन मामलों का निपटरा किया गया उनमें सबसे अधिक प्री-लेटिगेशन के 3637 मामले थे वहीं अदालतों में लंबित 833 मुकदमे भी शामिल थे। अदालत की कार्रवाई शुरू होने से पूर्व इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। जिलाजज कन्हैयाजी चौधरी, एडीजे नरेन्द्र कुमार, प्राधिकार सचिव सुनील कुमार, अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार तिवारी समेत अन्य पदाधिकारियों दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। वहीं अदालत की कार्रवाई में पहुंचे लोगों के बीच लोक अदालत की कार्रवाई एवं इससे जुड़े फायद...