सीतामढ़ी, सितम्बर 14 -- शिवहर। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें 297 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 50 लाख 57 हजार 350 रुपए की विभिन्न मामलों में वसूली की गई। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रभारी जिला जज सह एडीजे प्रथम महेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने दीप जलाकर किया। वही संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ललन कुमार रजक ने किया। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत, लंबित और सुलहनीय मामलों को आपसी सहमति से सुलझाने का एक सुनहरा अवसर प्रदान करती है। इसका उद्देश्य लोगों को सुलभ, त्वरित और किफायती न्याय दिलाना है। लोक अदालत न केवल न्यायालय में मुकदमों का बोझ कम करती हैं, बल्कि समाज में आपसी समझ और सहयोग को भी बढ़ावा देती हैं। राष्ट्रीय लोक...