अररिया, सितम्बर 14 -- सुलहनीय आपराधिक वादों के 638 मामले, मैट्रीमोनियल के 12 केसेस निष्पादित सभी बैंक मिलकर 777 मामलों में की दो करोड़ 46 लाख 17 हजार 996 की वसूली अररिया, विधि संवाददाता। न्यायमण्डल अररिया के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय की अगुवाई में शनिवार को सिविल कोर्ट प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। इसमे 1625 सुलहनीय मामलो का निपटारा समझौते के आलोक में हुआ। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पांडेय ने दीप प्रज्वलित कर किया। इनका साथ फैमिली जज अविनाश कुमार, एडीजे-01 मनोज कुमार तिवारी, डीएम अनिल कुमार, एसपी अंजनी कुमार व अवर न्यायधीश सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने दिये। उपस्थित वक्ताओं ने राष्ट्रीय लोक अदालत की महत्ता पर प्रकाश डाला। उदघाटन सत्र के मौके पर डीजे डिवीज...