घाटशिला, दिसम्बर 14 -- घाटशिला। व्यवहार न्यायालय परिसर घाटशिला में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिंद्र बिरुआ, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अशोक कुमार, अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी दिनेश बाउरी, न्यायिक दंडाधिकारी विकास भगत सहित बार के अध्यक्ष एवं महासचिव ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन किया। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश सचिंद्र बिरुआ कहा कि लोक अदालत के माध्यम से दोनों पक्ष की सहमति पर मामलों का समझौता करने प्रयास किया जाता है। लोक अदालत में अधिक से अधिक लोग भाग लेकर अपने मामले का निपटारा करें। राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 300 मामले लिए गए थे , जिसमें से 149 मामलों का निष्पादन करते हुए कुल 44 लाख 60 हजार 91 रुपए का राजस्व संग्...