भभुआ, सितम्बर 13 -- वन विभाग को फेरा लगाने में पैसे, समय और मजदूरी गंवाए, अदालत ने एक-एक हजार रुपए पर समझौता करा तनावमुक्त किया निर्णय सुनकर अमरपुर बुच्चा के चंद्रमा, हरि, रमेशर, विक्रम हुए खुश कहा, वन विभाग की जमीन पर खेती करने के केस में 50 हजार सूखे (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के कोर्ट परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत लगी है। दोपहर के 2:00 बजे रहे हैं। न्यायिक पीठ की बेंच दो के न्यायिक पदाधिकारी एडीजे पंचम आशुतोष कुमार सिंह ने 22 साल पुराने मामले को 12 मिनट में सुलझा दिया। अदालत का निर्णय सुन भगवानपुर प्रखंड के अमरपुर बुच्चा गांव के वृद्धों चंद्रमा बिंद, हरि बिंद, रमेशर बिंद व विक्रम बिंद के चेहरे खिल उठे। रमेशर ने कहा, इतने सालों में मुकदमा पर 50 हजार खर्च किए। लेकिन, अदालत ने चंद मिनट में एक हजार रुपए ...