मथुरा, सितम्बर 13 -- जिलाजज व अध्यक्ष विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष विकास कुमार की की अध्यक्षता में शनिवार को जनपद न्यायालय में आयोजित हुई राष्ट्रीय लोक अदालत में 288306 वादों का निस्ताण हुआ। पटल पर निस्तारण के लिए 370388 वाद रखे गए थे। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ जिलाजज द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। इस दौरान प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय आशीष जैन, नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत ब्रह्मतेज चतुर्वेदी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश व सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सुरेन्द्र प्रसाद, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट उत्सव गौरव राज, अध्यक्ष बार एसोसिएशन प्रदीप कुमार शर्मा, सचिव बार एसोसिएशन शिवकुमार लवानिया सहित समस्त न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे। जिलाजज द्वारा 44 सिविल वादों का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्याय...