भागलपुर, सितम्बर 14 -- व्यवहार न्यायालय नवगछिया के प्रांगण में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन हुआ। लोक अदालत में बनाए गए छह बैंचों में कुल 772 मामले निपटाए गए। 2,16,20,781 रुपये का समझौता और 1,78,56,908 रुपये का रिकवरी दोनों पक्षों की सहमति के आधार पर हुआ। लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन के 620 मामले, जबकि पोस्ट लिटिगेशन के 152 मामले निपटाए गए। लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के रिकवरी के 618 मामले निपटाए गए, जबकि 2,16,18,481 रुपये का समझौता और 1,78,54,603 रुपये की रिकवरी हुई। बीएसएनएल के दो मामले निपटाए गए, जिसमें 2300 रुपये की रिकवरी हुई। वहीं बिजली के 47 मामले निपटाए गए। लोक अदालत में एसीजेएम वन, अभिषेक कुमार आनंद, दीपक कुमार एसीजेएम थ्री, एसडीजेएम अभिषेक कुमार सहित सभी न्यायिक दंडाधिकारियों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...