गोपालगंज, सितम्बर 11 -- - प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी तथा पैनल अधिवक्ता की तैनाती - आपसी सुलह और समझौते के आधार पर होगा वादों का निष्पादन - 13 सितंबर को आयोजित होगी इस साल की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत गोपालगंज, विधि संवाददाता। आगामी 13 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में आयोजित होने वाली वर्ष 2025 की तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस लोक अदालत में हर तरह के वाद का आपसी सुलह व समझौते के आधार पर निष्पादन किया जाएगा। लोक अदालत के लिए कुल 19 पीठ का गठन कर प्रत्येक पीठ को कार्य आवंटित कर दिया गया है। इसके लिए प्रत्येक पीठ में न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता को तैनात किया गया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर कुल 19 पीठ गठित किए गए हैं। इन पीठों के माध्यम से हर तरह के म...