मधेपुरा, अगस्त 29 -- मधेपुरा, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन को लेकर न्यायिक पदाधिकारियों व जिला अधिवक्ता संघ के प्रतिनिधियों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। जिला जज के वेश्म में आयोजित बैठक में 13 सितंबर को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर विमर्श किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधान जिला जज बलराम दूबे ने कहा कि दो पक्षों के बीच सुलहनामे के आधार पर मुकदमों का निष्पादन किया जाएगा। उन्होंने न्यायिक पदाधिकारियों व जिला अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों से राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार पर बल दिया। प्रधान जिला जज ने कहा कि न्यायालय में बढ़ते मुकदमों का बोझ कम करने के लिए समय-समय पर लोक अदालत मील का पत्थर साबित हो रहा है। उन्होंने अधिवक्ता संघ के जिलाध्यक्ष राजकिशोर यादव एवं प्रधान सचिव सदान...