भभुआ, अगस्त 26 -- जिले के सभी थानाध्यक्षों के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव ने की बैठक कहा, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोटिस का तामिला समय व प्रभावी ढंग से किया जाए (पेज चार) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में 13 सितंबरको आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर मंगलवार को बैठक हुई। अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सुमन सौरभ ने की, जिसमें जिले के थानाध्यक्ष भाग लिए। सचिव ने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय लोक अदालत से संबंधित नोटिस का तामिला समय पर और प्रभावी ढंग से कराया जाए। इसका उद्देश्य ज्यादा पक्षकारों की उपस्थिति सुनिश्चित और लंबित मामलों का निपटारा करना है। उन्होंने पुलिस की 112 हेल्पलाइन सेवा की गाड़ियों का उपयोग राष्ट्रीय लोक अदालत के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए करने का भी निर्देश दिया, त...