अररिया, दिसम्बर 12 -- अररिया, विधि संवाददाता। शनिवार को न्यायमण्डल अररिया प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा। यह जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गुंजन पाण्डेय के हवाले से एसीजेएम सह डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने दी है। डीएलएसए सेक्रेटरी रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय वादों के निपटारा कराने के लिए 17 बैंच बनाए गये हैं। इसमें 16 बैंच मे न्यायिक पदाधिकारी व गैर न्यायिक पदाधिकारी के रूप में अधिवक्ता रहेंगे। वही 17 वें बैंच मे कार्यपालिका से संबंधित मामलों का निपटारा के लिए जिला पदाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्ति अधिकारी मौजूद रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...