मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में 13 सितंबर को आयोजित हो रही राष्ट्रीय लोक अदालत में सुनवाई के लिए 46 बेंच गठित किए गए हैं। इन बेंचों में जजेज का पैनल 45 हजार 589 मामलों पर सुनवाई करेंगे। प्रधान जिला जज सह जिला विधक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष श्वेता कुमारी सिंह ने मंगलवार को न्यायिक बेंच गठन का आदेश जारी किया। बेंच संख्या एक और आठ में इलेक्ट्रिक से जुड़े केसों की सुनवाई होगी। बेंच संख्या दो में निजी फाइनेंस कंपनी व निजी बैंकों के मामलों की सुनवाई होगी। बेंच तीन में फैमिली कोर्ट के मेट्रीमोनियल मामलों की सुनवाई होगी। बेंच चार में एमएसीटी केसेज का निपटारा होगा। बेंच पांच में कार्यपालिका से जुड़े लेबर लॉ, फॉरेस्ट एक्ट, माप तौल विभाग, बीएसएनएल एसडीओ कोर्ट आदि की सुनवाई होगी। बेंच छह में सें...