मुजफ्फरपुर, सितम्बर 14 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। इस साल लगी तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में कुल 10,868 मामले का निष्पादन किया गया। इसमें दस करोड़ छह लाख 48 हजार 715 रुपये समझौता राशि तय की गई। इसमें सबसे अधिक बैंक रिकवरी से संबंधित 5768 मामले शामिल थे। इससे पहले कचहरी परिसर में आयोजित लोक अदालत का उद्धाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्वेता कुमारी सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक मामले निष्पादित हो और कोई पक्षकार निराश नहीं जाए, इसका ख्याल रखें। मौके पर जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश-प्रथम गिरधारी उपाध्याय, बेंच में प्रतिनियुक्त न्यायिक पदाधिकारी व जिला विधिक सेवा प्राधिकार की सचिव जयश्री कुमारी मौजूद थीं। सहमति से अलग हुए पति-पत्नी, शुरू की नई जिंदगी : बरुराज थाना क्षेत्र के एक गांव में छह वर्ष से पति-पत्नी अलग रह रहे ...