बिहारशरीफ, सितम्बर 13 -- राष्ट्रीय लोक अदालत: हिलसा में 726 मामलों का निष्पादन हिलसा , निज प्रतिनिधि। स्थानीय व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत लगायी गयी। पक्षकारों के बीच हुए समझौते के आधार पर 726 मामलों का निष्पादन किया गया। सवसे अधिक बैंक से संबंधित 660 में से 264 मामलों का निपटारा हुआ। साथ ही 29,77,545.00 रुपये की रिकवरी हुई। बिजली विभाग से संबंधित 315 में से 126 मामलों का निष्पादन किया गया। 6,94,701.00 रुपये की रिकवरी हुई। माप-तौल विभाग से संबंधित 23 में से नौ मामले पिटाये गये तथा 36000 रुपये की रिकवरी की गयी। जबकि, बीएसएनएल से संबंधित 18 में से सात मामलों का निष्पादन करते हुए 21,016.00 रुपये की रिकवरी की गयी। वहीं, श्रम विवाद से जुड़े दो मामलों का निष्पादन हुआ तथा 3000 रुपये की रिकवरी की गयी। आपराधिक के 370 में से 148 मामलों ...