फरीदाबाद, दिसम्बर 22 -- पलवल। पिछले काफी दिनों से जर्जर पडी राष्ट्रीय राजमार्ग से लेकर कमेटी चौक वाली सड़क को बनाया जाएगा। यह रोड़ दर्जनभर गांवों को मुख्य बाजार से जोडती है। इस रोड़ को करीब सवा दो करोड की लागत से बनाया जा रहा है। गौरतलब है कि राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अलावलपुर चौक से लेकर कमेटी चौक तक की रोड़ काफी दिनों से जर्जर हालत में पडी हुई थी। इस रोड को लेकर शहरवासी और ग्रामीण सहित व्यापारी वर्ग बहुत परेशान था। इस रोड की लंबाई करीब दो किलोमीटर है। जिसे विभाग आरएमसी की बना रहा है। लोगों का कहना है कि यह रोड़ जर्जर तो थी ही लेकिन अगर हल्की बरसात हो जाती तो इस रोड़ पर इतना पानी भर जाता था कि निकलना दूभर हो जाता था। पूरे बाजार का रास्ता रुक जाता था जिस कारण लोगों के सामने परेशानी खडी हो जाती थी। जलभराव के कारण पूरी रोड़ बंद हो जाती थी और दर्जनभ...