चम्पावत, सितम्बर 6 -- चम्पावत व्यापार संघ ने राष्ट्रीय राजमार्ग में शीघ्र आवाजाही शुरू करने की मांग की है। इस संबंध में व्यापार मंडल पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात की। चम्पावत व्यापार मंडल ने शनिवार को डीएम मनीष कुमार से मुलाकात की। उन्होंने डीएम से पिछले नौ दिन से बंद चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग को लेकर चर्चा की। व्यापार संघ अध्यक्ष विकास साह ने कहा कि लंबे समय से राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने से व्यापारियों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कहा कि मैदानी क्षेत्रों से सामाना वाया देवीधुरा पहाड़ी क्षेत्र में पहुंच रहा है। इससे सामान के दाम में इजाफ हो गया है। जिस वजह से आम लोगों को महंगाई से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने शीघ्र राष्ट्रीय राजमार्ग में आवाजाही सुचारू करने की मांग की। डीएम मनीष कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग में आवाजाही सुचारू करने क...