बांदा, दिसम्बर 25 -- बांदा। संवाददाता बदौसा में कोहरे और धुंध के बीच नेशनल हाईवे के किनारे एक बड़ा गड्डा हादसों को दावत दे रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तुर्रा पेयजल परियोजना के कर्मचारियों ने यहां खोदाई कराई, बाद में गड्ढे को खुला छोड़ दिया गया। जल निगम की तुर्रा पेयजल परियोजना के जरिए बदौसा, दुबरिया, बरछा गांव के लिए पाइप लाइन डाली गई थी। इस पाइप लाइन में जगह-जगह लीकेज की समस्या अब आम बात है। बीते दो सप्ताह पहले जिलाधिकारी के निर्देश पर एडीएम नमामि गंगे मदनमोहन वर्मा, अधिशाषी अभियंता जल निगम विमल वर्मा ने तीनों गांवों में स्थलीय निरीक्षण किया था। मातहतों को कस्बे की तमाम जगहों में हो रहे लीकेज सही करने व गड्ढे भरने के निर्देश दिए थे। कस्बे के अशोक सोनी, नईम खान, अवधेश शिवहरे, आदित्य बाजपेयी, राजू यादव, उदितनारायण द्विवेदी आदि ने बत...