औरंगाबाद, जनवरी 13 -- दाउदनगर, संवाद सूत्र। राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अवसर पर दाउदनगर महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल भावना, शारीरिक स्फूर्ति, अनुशासन और टीम वर्क की भावना को सुदृढ़ करना रहा। कार्यक्रम प्रधानाचार्य प्रो. डॉ. एम. एस. इस्लाम के निर्देशानुसार संपन्न हुआ, जिसमें महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. देव प्रकाश ने किया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि स्वामी विवेकानंद का युवा दर्शन शारीरिक, बौद्धिक और आध्यात्मिक विकास-तीनों को समान महत्व देता है। उन्होंने विवेकानंद के उस विचार का उल्लेख किया जिसमें युवाओं को पहले शारीरिक रूप से सुदृढ़ बनने की प्रेरणा दी ग...