बिजनौर, जनवरी 13 -- कुंवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में सोमवार को राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष मे देशभक्ति और उत्साह के साथ 'रन फॉर स्वदेशी (स्वदेशी संकल्प रन)' का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होकर विद्यार्थियों में राष्ट्रीयता, आत्मनिर्भरता और सामाजिक दायित्व की भावना का विकास करना था। स्वामी विवेकानंद युवाओं को राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी शक्ति मानते थे। इस पहल के माध्यम से आज केएसवीसीईएम ने मेड इन इंडिया उत्पादों को अपनाने तथा स्वदेशी उद्योगों को समर्थन देने का संदेश देते हुए आत्मनिर्भर भारत की दिशा में योगदान देने पर बल दिया। इस दौड़ में कॉलेज के बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। प्रतिभागी विद्यार्थियों ने वोकल फॉर लोकल, स्वदेशी उत्पाद अपनाएं...