धनबाद, जनवरी 13 -- झरिया, प्रतिनिधि। राष्ट्रीय युवा दिवस के मौके पर सोमवार को धनसार चौक में वार्ड 33 के पूर्व पार्षद मेनका सिंह के नेतृत्व में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि धनबाद के पूर्व सांसद पशुपति नाथ सिंह तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा नेता मुकेश कुमार उपस्थित थे। शिविर में 500 लोगों की मुख, दांत व खून व आंख की जांच की गई। साथ ही रक्तदान शिविर लगाया गया। मौके पर डॉ कुमार धीरज तथा शिव शक्ति फाउंडेशन के मृणाल राय, राकेश कुमार, सुबोध ठाकुर, बीरू शर्मा, रीना महतो आदि थे। शिविर को सफल बनाने में ढोलक सिंह, अमित सिंह, सुमित सिंह, आदित्य सिंह, रवि सिंह, सूरज श्रीवास्तव, उज्ज्वल सिंह, कुशाग्र कश्यप, हर्ष सिंह आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...