आगरा, जनवरी 13 -- कासगंज विकास खंड क्षेत्र के गांव रामपुर के दान सहाय मैमोरियल महाविद्यालय में राष्ट्रीय युवा दिवस पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के संघर्ष एवं आदर्श से अवगत कराया थ। साथ दहेज प्रथा खत्म करने एवं नशे के दुष्परिणमों से होने वाली क्षति की जानकारी दी। विधिक साक्षरता जागरूकता शिविर का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज तृतीय विजय कुमार ने मां वाणी के चित्र के समक्ष दीप जलाकर किया। उन्होंने छात्रा-छात्राओं को स्वामी विवेकानन्द के बारे में विस्तार से जानकारी दी। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र पाल सिंह बैंस द्वारा किया गया। उन्होंने उपस्थित छात्राओं को स्वामी विवेकानंद के आदर्शों एवं संघर्ष से अवगत कराया। इस मौके पर प्रबंधक रामनिवास, प्राचार्य रनवीर स...