पलामू, जनवरी 10 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की पलामू इकाई ने राष्ट्रीय युवा दिवस (स्वामी विवेकानंद जयंती) के उपलक्ष्य पर जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वामी विवेकानंद के विचारों को युवाओं तक पहुंचाने तथा राष्ट्र निर्माण में उनकी भूमिका पर सार्थक विमर्श करना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉक्टर अजय कुमार पासवान,विशिष्ट अतिथि प्रभात मिश्रा, राजीव रंजन पांडेय, चंद्रकांत सिंह, विकास तिवारी, प्रकाश राय एवं शुभम प्रसाद संयुक्त रूप से किया। अतिथियों ने अपने संबोधन में स्वामी विवेकानंद के जीवन, उनके आदर्शों तथा युवाओं को आत्मनिर्भर, चरित्रवान एवं राष्ट्रहित में समर्पित रहने की प्रेरणा दी। भाषण प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लि...