लखनऊ, दिसम्बर 24 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता समाज कल्याण विभाग की ओर से संचालित बांदा के राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय हरदौली के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विज्ञान प्रदर्शनी विधा में अब यह राष्ट्रीय युवा उत्सव में शामिल होंगे। समाज कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह विभाग के लिए बड़ी उपलब्धि है और विद्यार्थी आगे भी ऐस ही श्रेष्ठ प्रदर्शन करें इसके लिए उन्हें सभी सुविधाएं दी जाएंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...