गाज़ियाबाद, नवम्बर 6 -- गाजियाबाद। संजय नगर स्थित कैमकुस कॉलेज ऑफ लॉ एवं मूट कोर्ट समिति की तरफ से सात और आठ नवंबर को कमला सुकुल स्मारक राष्ट्रीय मूट कोर्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 18 टीमों में विधि के छात्र प्रतिभाग करेंगे और विभिन्न मुद्दों पर बहस कर अपने कानूनी और वाक कौशल का परिचय देंगे। गुरुवार को कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अंबुज शर्मा ने इसकी जानकारी दी। कॉलेज के निदेशक करूणाकर शुक्ल ने कहा कि इस प्रतियोगिता में विजेता टीम, उत्कृष्ट वक्ता एवं उत्कृष्ट मेमोरियल तीनों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...