सहरसा, जनवरी 26 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों पर 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों और युवाओं को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। उटेशरा पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बहुअरवा में बूथ संख्या 342, 343 एवं 344 पर विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें बीएलओ, ग्रामीण एवं युवाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान लोकतंत्र को सशक्त बनाने की शपथ दिलाई गई। बीडीओ वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि 25 जनवरी को मनाया जाने वाला मतदाता दिवस लोकतांत्रिक व्यवस्था को मजबूत करने का अवसर है। उन्होंने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके युवाओं से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की। उन्होंने बताया कि मतदान नागरिक का अधिकार ही नहीं, बल्कि महत्वपूर्ण कर्तव्य भी है। मौके पर बीएलओ विश्वम्भर दास वैष्णव, रामपुकार सिंह, स...