बिजनौर, जनवरी 25 -- विवेकानंद इंटर कॉलेज, दरबाड़ा राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम एवं द्वितीय इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का पंचम दिवस को राष्ट्रीय मतदाता दिवस एवं योग दिवस के रूप में उत्साहपूर्वक के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में इमरान अहमद एवं डोरी सिंह मुख्य अतिथि रहे। सत्र में योगाचार्य मुकेश कुमार द्वारा समस्त स्वयंसेवक-स्वयंसेविकाओं को योगाभ्यास कराया गया, जिसमें प्राणायाम, विभिन्न आसन एवं ध्यान अभ्यास सम्मिलित रहे। मुख्य अतिथि इमरान अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस लोकतांत्रिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने का महत्वपूर्ण अवसर है। उन्होंने कहा कि मतदान केवल एक अधिकार नहीं, बल्कि प्रत्येक जागरूक नागरिक का संवैधानिक एवं नैतिक कर्तव्य है। प्रधानाचार्य टीकम सिंह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। शिविर का संचालन कार्यक्रम अधिकारी वि...