बोकारो, जनवरी 23 -- बोकारो, प्रतिनिधि। 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जिले में गुरुवार को किया गया। आगामी 25 जनवरी व सरस्वती पूजा के अवसर को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन पूर्व निर्धारित तिथि से पूर्व में संपन्न कराया गया। इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम मेरा भारत मेरा वोट (माय इंडिया माय वोट) रही, जबकि इसकी टैगलाइन इंडियन सिटीजन एट द हार्ट ऑफ इंडियन डेमोक्रेसी निर्धारित की गई। इस दिवस पर समाहरणालय स्थित सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शताब्दी मजूमदार ने की। मौके पर डीपीएलआर मेनका, एसी मो. मुमताज अंसारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रेम चंद सिन्हा, डीएसओ शालिनी खालखो, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी डॉ. सुमन गुप्ता, जिला कल्याण पदाधिकारी एनएस कुजूर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति ...