कोडरमा, जनवरी 25 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार, कोडरमा के सचिव गौतम कुमार मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के कर्मी, व्यवहार न्यायालय के न्यायालयकर्मी, एलएडीसीएस के अधिवक्तागण, मध्यस्थ, पारा लीगल वॉलिंटियर्स सहित अन्य स्टेकहोल्डर्स ने भाग लिया। इस अवसर पर सचिव गौतम कुमार ने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी प्रकार के निर्वाचनों में जाति, वर्ग, लिंग अथवा अन्य किसी भी प्रकार के भेदभाव से ऊपर उठकर निष्पक्ष एवं स्वच्छ मतदान प्रक्रिया में भाग लें, ताकि देश की लोकतांत्रिक परंपराएं सशक्त बनी रहें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...