कानपुर, जनवरी 22 -- कानपुर, प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर 25 जनवरी को जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विशेष 'बूथ-डे' आयोजित किया जाएगा। अपर जिला मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी) विवेक चतुर्वेदी ने बताया कि विशेष अभियान में सभी 3770 बूथों पर बीएलओ मौजूद रहेंगे। इसके अलावा 31 जनवरी और 01 फरवरी को भी बूथ-डे का आयोजन किया जाएगा, जिनमें मतदाता मतदान केंद्र जाकर आवेदन कर सकेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वही व्यक्ति मतदाता सूची में शामिल होने के पात्र हैं, जो अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके हों। इसके साथ ही 01 अप्रैल, 01 जुलाई और 01 अक्टूबर की अर्हता तिथियों के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले पात्र नागरिकों के आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे और नियमानुसार उनके नाम मतदाता सूची म...