जहानाबाद, जनवरी 25 -- अरवल, निज संवाददाता। मेरा युवा भारत और भारत स्काउट एंड गाइड के संयुक्त तत्वावधान में अरवल जिले में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा बालिका उच्च विद्यालय से प्रारंभ होकर इंडोर स्टेडियम अरवल तक निकाली गई। जिला उपनिर्वाचन अधिकारी मो. असरफ अफरोज द्वारा हरी झंडी दिखाकर युवाओं को इंडोर स्टेडियम के लिए रवाना किया गया। तत्पश्चात जिला समाहरणालय में डीएम अमृषा वैंष द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। इस कार्यक्रम में मेरा युवा भारत स्वयंसेवकों, भारत स्काउट एंड गाइड तथा प्रथम बार मतदान करने वाले मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी देखने को मिली। पदयात्रा में शामिल स्वयंसेवकों का नेतृत्व माय भारत अरवल के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा किया गया। पदयात्रा कार्यक्...