हापुड़, जनवरी 24 -- 16वें राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर मतदाताओं को उनके अधिकार कर्तव्यों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से पिलखुवा के स्थित कोहिनूर जूनियर हाई स्कूल परिसर में नवोदय समिति के तत्वावधान में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं विद्यार्थियों और आम नगरिकों को मतदान के महत्व से अवगत कराना व लोकतांत्रिक प्रकिया में उनकी क्रिया भागीदारी सुनिश्चत करना रहा। रंगोली प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं व समिति सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। मेरा वोट मेरी पहचान विषय पर बनी रंगोलियों से मतदान का महत्व दर्शाया गया। प्रधानाचार्य सुमन ठाकुर ने निर्भीक मतदान की अपील की। समापन पर तुषार ठाकुर, प्रियंका राठौर व अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठी ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया...