पाकुड़, दिसम्बर 28 -- झारखंड के पाकुड़ जिले से निकलकर राष्ट्रीय नीति और युवा नेतृत्व के मंच तक पहुंचना किसी साधारण यात्रा का परिणाम नहीं होता। यह यात्रा संकल्प, निरंतर साधना और विचारों की स्पष्टता से बनती है और इसी यात्रा का नाम है स्वस्तिका रानी। पाकुड़ बी.एड. कॉलेज की छात्रा स्वस्तिका का चयन विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के लिए हुआ है। स्वस्तिका राष्ट्रीय युवा महोत्सव 2026 के अंतर्गत जनवरी में नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगी। स्वस्तिका के इस उपलब्धि से पाकुड़ जिले सहित कॉलेज परिवार में खुशी का माहौल है। डायरेक्टर अरुणेन्द्र कुमार ने कहा कि दूरदर्शी नेतृत्व में पाकुड़ बी.एड. कॉलेज केवल एक शैक्षणिक संस्थान नहीं, बल्कि विचार, अनुशासन और राष्ट्रनिर्माण की प्रयोगशाला बनकर उभरा है। विद्यार्थियों में नेतृत्व क्षमता,...