अमरोहा, अगस्त 20 -- कस्बे में आयोजित राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद पदाधिकारियों की बैठक में भ्रष्टाचार के खिलाफ एकजुट होने का संकल्प लिया गया। बैठक राष्ट्रीय महासचिव शीशराम सिंह के आवास पर हुई। अध्यक्षता करते हुए परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष केके मिश्रा ने कहा कि परिषद का मुख्य उद्देश्य देश से भ्रष्टाचार को खत्म करना है। संगठन को ग्रामीण स्तर तक मजबूत करना ही उनकी प्राथमिकता है। इस दौरान हाजी शाहिद हुसैन, राष्ट्रीय प्रवक्ता हाजी शाहनवाज, जितेंद्र मिश्रा, प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...