जहानाबाद, दिसम्बर 26 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण कुमार शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में भूमिहार ब्राह्मण एकता मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के भाई आलोक कुमार की देवघर में हुई हत्या पर संवेदना व्यक्त करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया। साथ ही हत्या के मुख्य अभियुक्त राहुल चंद्रवंशी की अविलंब गिरफ्तारी कर न्याय दिलाने की मांग की। राहुल चंद्रवंशी की अविलम्ब गिरफ्तारी नहीं होने पर राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन धरना द्वारा एवं प्रदर्शन करने का निर्णय लिया। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 11 जनवरी 2026 को राष्ट्रीय ब्रह्मर्षि सामाजिक फाउंडेशन की ओर से मकर संक्रांति के अवसर पर मकर संक्रांति ब्रह्मर्षि मिलन समारोह आयोजित किया जाएगा। बैठक में संयोजक अ...