जहानाबाद, जनवरी 24 -- रतनी फरीदपुर, निज संवाददाता अंचल अंतर्गत शकूराबाद स्थित कस्तूरबा बालिका विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर छात्राओं के बीच विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के तहत रंगोली, निबंध लेखन, नृत्य, चित्रकला एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। प्रतियोगिता के बाद उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अनन्त कुमार, वार्डन अमृता कुमारी, शिक्षिका अंशुलता कुमारी सहित विद्यालय के अन्य कर्मी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अमृता कुमारी ने बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा और सशक्तिकरण पर प्रकाश डाला तथा छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। कार्यक्रम का उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास बढ़ाना और उनक...