शामली, जनवरी 24 -- शामली। शहर के सेंट आरसी स्कूल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने बालिकाओं के अधिकार, शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर विशेष रूप से जोर दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविन्द संगल ने कहा कि बेटी कुदरत का अनमोल उपहार है, उसे जीने और आगे बढ़ने का पूरा अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं के सपनों को साकार करने के लिए समाज को उन्हें प्रोत्साहित करना होगा तथा लैंगिक भेदभाव को समाप्त कर सकारात्मक सोच विकसित करनी होगी। डीईओ मोहम्मद कासिफ ने कहा कि जहां समानता होती है, वहीं वास्तविक विकास संभव है। उन्होंने कहा कि समाज में फैली लैंगिक असमानता को समाप्त कर बेटों और बेटियों को समान अधिकार दिए जाने चाहिए। उन्होंने भ्रूण लिंग परीक्षण और भ्रूण हत्या को गंभीर कानूनी अपराध बताते हुए कहा कि इसमें ...