भागलपुर, जनवरी 25 -- कहलगांव, निज प्रतिनिधि। नालसा कार्य योजना के तहत अनुमंडल विधिक सेवा समिति, व्यवहार न्यायालय कहलगांव के तत्वावधान में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर शारदा पाठशाला में बाल विवाह रोकथाम को लेकर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता अनुज कुमार झा और पारा लीगल वॉलंटियर सत्या सुमन ने बालिकाओं को उनके कानूनी अधिकारों, शिक्षा के महत्व तथा बाल विवाह के दुष्परिणामों की जानकारी दी। इस अवसर पर संवैधानिक मूल्यों पर निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों का सामूहिक वाचन कराया गया। अनुमंडल विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिलेश कुमार और सचिव प्रज्ञा मिश्र ने बताया कि कानून संबंधी जानकारी समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने के लिए ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।

हिंदी हिन्...