भागलपुर, जनवरी 25 -- गोराडीह संवाददाता जगदीशपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और मध्य विद्यालय में राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही बच्चों द्वारा रंगोली, चित्रांकन और बाल विवाह निषेध से संबंधित लघु नाटिका भी प्रस्तुत किया गया। इससे पहले चेतना सत्र में प्रधानाध्यापक आशुतोष चन्द्र मिश्र ने कहा कि हमारे यहां शैक्षणिक वातावरण के साथ बच्चियां आत्मविश्वास बनाने लिए प्रयास करती हैं। साथ ही आत्मरक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाता है। मौके पर वार्डन सपना कुमारी, शिक्षिका वीणा कुमारी, शाहिना खातून, प्रतिमा मिश्रा, प्रज्ञा, प्रीति कुमारी, भारती कुमारी, पुष्पलता कुमारी, फूल कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, वीवी नाहिदा आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...