लातेहार, जनवरी 24 -- लातेहार। जिला विधिक सेवा प्राधिकार लातेहार के तत्वावधान में शनिवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय बेटी बचाओ, बाल विवाह मुक्त भारत था। जिले के विभिन्न स्कूलों, पंचायत भवनों एवं गांवों में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह प्राधिकार के अध्यक्ष शेषनाथ सिंह ने समाज में बालिकाओं के समान अधिकारों और उनकी सुरक्षा पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बेटियां समाज की आधारशिला हैं। एक शिक्षित और सुरक्षित बालिका ही सशक्त राष्ट्र का निर्माण कर सकती है। बाल विवाह न केवल एक कानूनी अपराध है, बल्कि यह एक मासूम के बचपन और उसके भविष्य की हत्या है। हमें सामूहिक रूप से यह संकल्प लेना होगा कि लातेहार जिले का कोई भी कोना बाल विवाह जैसी कुप्रथा से कलं...