शामली, दिसम्बर 25 -- राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मेरठ करनाल हाईवे स्थित टोल प्लाजा पर बांग्लादेश का पुतला फूंका। बाद में राष्ट्रपति के नाम स्थानीय पुलिस को ज्ञापन दिया। बृहस्पतिवार को टोल प्लाजा पर नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ताओं ने पुतला जलाया। बाद में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देते हुए कहा कि पिछले वर्ष बंगला देश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना सरकार के तख्ता पलट के बाद वहां पर अल्पसंख्यक हिंदुओं की हिंसा, उत्पीड़न और हत्याओं की लगभग 88 घटनाएं हो चुकी हैं। जिसमें हजारों लोगों को मौत के घाट उतरा जा चुका है। बंगला देश में 1971 जैसे हालत हो गए हैं। हिन्दू मंदिरों को तोड़ने, हिन्दू घरों को जलाने और लूटपाट एवं मारकाट की घटनाएं की जा रही है जो धार्मिक भेद भाव का प्रतीक है। मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंदू युवक दीपू चन्द दास को मार कर पेड...