गोपालगंज, सितम्बर 15 -- कलेक्ट्रेट में सोमवार को डीएम की अध्यक्षता में अधिकारियों की हुई बैठक अगले महीने में जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर होंगे विभिन्न कार्यक्रम गोपालगंज, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में आगामी महीने में राष्ट्रीय पोषण माह 2025 मनाया जाएगा। इसकी सफलता को लेकर कलेक्ट्रेट के सभागार में सोमवार को डीएम पवन कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में अधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में अगले महीने में जिले के सभी 3033 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयोजित होनेवाले विभिन्न कार्यक्रमों की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा की गयी। निर्णय लिया गया कि राष्ट्रीय पोषण माह के अवसर पर बच्चों में कुपोषण की समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। इसके तहत आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन कार्यक्रम एवं गर्भवती महिलाओं का गोद भराई कार्यक्रम आयोजित होंगे। साथ ही लोगों को म...